इस अवसर पर कर्मयोगी नागरिकों को दिया गया सम्मान
नौगाव, (छतरपुर )। गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन इन्द्रिरा उ0मा0 वि0 नौगाव में आयोजित किया गया। यहाँ में नगर नौगाव के कर्मयोगी, उदयीमान पत्रकारों, साहित्यकारों को सम्मान दिया गया। सम्मान समारोह में प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले अधिबक्ता राजेन्द्र गंगेले, अरविन्द्र सौनी विषिष्ट अतिथि रहे ।
श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता नगर के साहित्यकार कवि डा0 बी0 डी0 नामदेव ने की जबकि मुख्य अतिथि श्री रवि रिछारिया रहे । इस अवसर पर आयोजन समिति ने स्थानीय समाचार पत्र के संपादक इकवाल मामू, दैनिक नई दुनिया के व्यूरोचीफ नन्हे राजा बुंदेला, प्रेस क्लब के नगर अध्यक्ष, युवा पत्रकार सतीष साहू, शोसलमीडिया एवं सहित्यकार कु0 शिल्पी रिछारिया (शिक्षिका) साहित्यकार, डा0 बी0डी0 नामदेव को गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया । इस अवसर पर सचिव श्री कमलेष जाटव, श्री कौशल किशोर रिछारिया, श्री खेमचन्द्र रैकवार आनंदा पेटर, रमेश कुशवाहा, मौजूद थे।