छतरपुर/ जिला के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह (नन्हेराजा) के 96 वें वर्ष पर गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति व्दारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह मे जिला कलेक्टर डा. मसूद अख्तर ने कहा कि आज मुझे स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह नन्हेराजा का सम्मान करने पर गौरव प्राप्त हो रहा है । देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले एवं आजादी की लड़ाई लड़ने वालो देशभक्तो के कारण ही आज हम आजाद है । हमें उनके बलिदान को याद करते है जो आज हमारी बीच है उनका हम सम्मान करते है । इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने कहा कि मुझे आज आजादी दिलाने वालो का आषीर्वाद मिला उसका मैं परमपिता का आभारी हॅू । ईश्वर की कृपा है कि इतनी लंबी उम्र पाने बाले श्री प्रताप सिंह का प्रताप बरकरार है , देश की आजादी के सिपाही का प्रत्येक भारतवासी ऋणी है हम उनके योगदान के कारण ही आज स्वतंत्रता के बीच जीवन व्यतीत कर रहे है । छतरपुर जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर डा. मसूद अक्तर एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह (नन्हेराजा) के 96 वें बर्ष पर फूलों की माला पहनाकर एवं शालश्रीफल के साथ सम्मान किया ।
इस अवसर पर गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति व्दारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा धीरेन्द्र शिवहरे, श्री नन्हेराजा बुन्देला, ब्लाक अध्यक्ष, श्री राजेष शिवहरे , ने भी सम्मान किया । प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने सममान समारोह में पधारे जिला प्रशासनिक अधिकारियों एवॅ उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया । जन सम्पर्क विभाग के उप संचालक श्री लक्ष्मण सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रताप सिंह का सम्मान किया । गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के पदाधिाकरी श्री कौशल किशोर रिछारिया, श्री लक्ष्मी प्रसाद बबेले, कमलेश जाटव श्री कपिल मिश्रा खेमचन्द्र अनंदा , ने अतिथिओं को स्वागत किया । पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार जी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रदेश का समाजसेवी संगठन बनेगा -उन्होने संतोष गंगेले की सामाजिक कार्यो की सराहना की है ।
वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह (नन्हेराजा) के 96 वें वर्ष पर गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति व्दारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान में छतरपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार संपादक डा. रज्जब खा, नवोदय विद्यालय मध्य प्रदेश के सेवानिवृत उप संचालक श्री हेमकुमार दीत, सरनाई महाविद्यालय के प्रार्चाय श्री एल एन रावत, समासेवी श्री रमाषंकर मिश्रा, सहित अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे, नौगाव नगर के अधिकारी, कर्मचारी राजनेता, अधिबक्ता एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे । महाराज प्रताप सिंह के छोटे पुत्र श्री पदम प्रताप सिंह ने जिला कलेक्टर डा0 मसूद अक्खर, जिला पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री हेमन्त सिंह सिसोदिया, का स्वागत एवं सम्मान किया। नौगाव प्रेस क्लब श्री कमल सिंह यादव , राजीव तिवारी,, मुमताज खान, बजीर मुन्ना ने भी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी का स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगले ने सभी का आभार व्यक्त किया ।