मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) के मीडिया अध्ययन विभाग के प्रथम बैच 2020-2023 के छात्र विकास कुमार उपाध्याय का चयन रांची के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के डिजिटल विंग में हुआ है।
ज्ञात हो कि विकास अपने इंटर्नशिप की शुरुआत जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से किया और बाद में दिल्ली और पटना के महत्वपूर्ण मीडिया संस्थानों में भी अपनी इंटर्नशिप की। विकास ने शुरू से ही मेधावी विद्यार्थी के रूप में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाई थी।
इस उपलब्धि पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने विकास कुमार उपाध्याय एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह न केवल महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के लिए बल्कि चंपारण के लिए खुशी का पल है।
साथ ही कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने मीडिया अध्ययन विभाग के बीएजेएमसी प्रथम बैच की इस सफलता को अन्य विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया का भविष्य पूर्ण रुप से डिजिटल होने वाला हैं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि विकास डिजिटल पत्रकारिता में एक नया आयाम स्थापित करेंगे और वे इसकी शुरुआत डिजिटल पत्रकारिता से कर चुके हैं.
संकायाध्यक्ष प्रो. रंजीत चौधरी ने विकास को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि विकास शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। उसके द्वारा लिखे समाचार, लेख व फीचर समाचार पत्र, पत्रिका एवं न्यूज पोर्टल में समय-समय पर प्रकाशित होते रहते हैं। विकास की नियुक्ति उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। बता दें कि विकास ने बीएजेएमसी बैच में सबसे अधिक अंक के साथ पूरे वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल की सूची में भी अपनी जगह बना ली है।
विकास ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता और शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है। परिश्रम ही लक्ष्य प्राप्ति का एकमात्र उपचार है।
मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. उमा यादव एवं अन्य शिक्षकगण, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भी विकास की इस सफलता पर खुशी जताई एवं बधाई दी।