सिवनी (साई)। आज नगर पालिका के मानस भवन में समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं की अहम बैठक रखी गई। इसमें नगर के सभी इलेक्ट्रॉनिक चैनल से जुड़े संवाददाता पहुंचे और प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कमेटी का गठन किया गया।
इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए आशीष ‘गोलू‘ सक्सेना (सिटी केबल) को चुना गया। इसी के साथ सचिव वाहिद खान (बसंल न्यूज), सहसचिव जाहिद खान (आईबीसी 24), उपाध्यक्ष सुखदेव कुमार व काबिज खान, कोषाध्यक्ष रुपेश कोहरु को बनाया गया। गौरतलब होगा कि समिति का संरक्षक राजेश स्थापक (एएनआई) एवं प्रशांत शुक्ला (ज़ी न्यूज) को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी के पद के लिए जितेन्द्र सिंह ठाकुर को चुना गया है।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि एमसीएमसी कमेटी में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाना चाहिए। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कमेटी की ओर से सर्वसम्मति से रुपेश कोहरु को नियुक्त किए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
आज आयोजित हुई बैठक में आशीष ‘गोलू‘ सक्सेना (सिटी केबल), वाहिद खान (बसंल न्यूज), रुपेश कोहरु (ईटीव्ही), काबिज खान (भास्कर न्यूज), सुखदेव कुमार (इंडिया न्यूज), जाहिद खान (आईबीसी 24), दीपक मिश्रा (पी 7), अजहर खान (ईटीव्ही), राजेश स्थापक (एएनआई), जितेन्द्र भारद्वाज (गुलस्तान न्यूज), राकेश नागफासे (खबर भारती), अजय ठाकरे व अशफाक खान (एसएनबीसी), शानू पाशा (साधना), संजू क्रीडिया (नेटवर्क 10), रफीक खान (बसंल न्यूज केवलारी), राजू मेहरा एवं पवन यादव केवलारी उपस्थित थे।