ताहिरा हसन/ एक टी वी चैनल ने ख़बर दी कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने लक्जरी गाड़ियों और टोयोटा की बसों के द्वारा उत्तराखंड आपदा में फँसे 15000 गुजरातियों को बचा कर घर भेजा ....मेरी समझ में नही आता जहां आर्मी, आई टी बी पी और दूसरी पैरा मिलिट्री ताकतें 87 हेलिकॉप्टरों से जो काम हफ्तों में नही कर पा रही है वह टोयोटा की बसों ने बिना सड़क या रास्तों के एक दिन में कर दिया और कुछ बेशर्म मीडिया के लोग इसे महिमा मंडित कर रहे है..
पता नही वह इस सफेद झूट के द्वारा मोदी जी को महिमा मंडित कर रहा है या टोयोटा की बसों का विज्ञापन और प्रचार कर रहे है ....आपदा की इस घड़ी में भी लोगो को केवल गंदी राजनीति ही सूझ रही है.