शीतल पी सिंह / सरकार ने आदेश निकाला है कि देश के कई प्रमुख पत्रकारों , जिनमें ठाकुरता, अभिसार शर्मा, ध्रुव राठी, रवीश कुमार, अजीत अंजुम आदि अनेक शामिल हैं, वे तुरंत देशसेठ गौतम अड़ानी और उनकी कंपनियों की कारगुज़ारियों से संबंधित अपने सभी वीडियो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से हटा लें ।
इसके पहले एक निचली अदालत ने पत्रकारों को अड़ानी से संबंधित मामलों पर वीडियो बनाने, लेख लिखने और समाचार प्रसारित करने से रोक दिया था । सरकार ने इसी आदेश का हवाला दिया है और बिजली की गति से यह आदेश जारी किया है ।
देश में अभी भी मोदीजी पर वीडियो बनाये जा सकते हैं और बनाए जा रहे हैं लेकिन अब देशवासियों को देशसेठ अड़ानी जी के संबंध में यह आज़ादी नहीं है!
(केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गौतम अडानी की आलोचना करने वाले 138 वीडियो और 83 इंस्टाग्राम पोस्ट हटाने के लिए मीडिया संस्थानों, यूट्यूबर्स और पत्रकारों को नोटिस जारी किया है, जिनमें रवीश कुमार, ध्रुव राठी, आकाश बनर्जी, द वायर और न्यूज़लॉन्ड्री शामिल हैं।)
























