सोशल नेटवर्किंग पर केंद्रित संजय द्विवेदी द्वारा संपादित एक नई किताब बाजार में आ गयी है। इसे दिल्ली के यश पब्लिकेशंस ने छापा है।
किताब में प्रो.बृजकिशोर कुठियाला, प्रकाश दुबे, मधुसूदन आनंद, कमल दीक्षित, डा.वर्तिका नंदा, विजय कुमार, प्रकाश हिंदुस्तानी, राजकुमार भारद्वाज, संजय कुमार, अंकुर विजयवर्गीय, सर्जना चतुर्वेदी, कीर्ति सिंह, आशीष कुमार अँशू, सी.जय शंकर बाबू, डा.सुशील त्रिवेदी, विनीत उत्पल, शिखा वाष्णेय, तृषा गौर, धनंजय चोपड़ा, बबिता अग्रवाल, रानू तोमर, अनुराधा आर्य़, शिल्पा अग्रवाल, जूनी कुमारी, एस.स्नेहा के लेख शामिल हैं। इसमें सोशल मीडिया के विभिन्न पहलूओं को देश के चर्चित लेखक ,पत्रकार और विद्वानों ने प्रकाश डाला हैं।
पुस्तकः सोशल नेटवर्किंगः नए समय का संवाद
संपादकः संजय द्विवेदी
प्रकाशकः यश पब्लिकेशंस, 1/11848, पंचशील गार्डन, नवीन शाहदरा, दिल्ली-110032
मूल्यः 295 रूपए मात्र