सब ग्रुप का डिजिटल चैनल है हैप्पी-फाई
इंटरनेट के इस युग में ऑनलाइन का जमाना बढ़ता जा रहा है। हर चीज अंतर्जाल के जाल में समाहित हो रही है। टीवी, न्यूज चैनल सभी इंटरनेट के माध्यम से हर हाथ में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सब ग्रुप ने अपने डिजिटल चैनल हैप्पी-फाई में ब्रो-कोर्ट नाम की एक नई सिरीज जल्द ही लांच कर रहे हैं।
इस सिरीज को यू ट्यूब चैनल के सुपर स्टार भुवन बाम होस्ट कर रहे हैं। यू ट्यूब चैनल में भुवन बाम के करोड़ों दर्शक हैं। जिन्हें लोग हमेशा पसंद करते हैं। इस सिरीज में कॉलेज लाइफ से लेकर तमाम बातें मजेदार ढ़ंग से शेयर की जायेंगी। साथ ही हॉस्टल लाइफ में गुजारे गये बेहतरीन पल, कॉमेडी, फैंसी बातें जैसी तमाम रोमांस से भरी बातों का जिक्र किया जायेगा। सिरीज में कॉमेडी का बेहतरीन ढंग से तड़का लगाया गया है। सिरीज को देखते ही आप आपनी हंसी को नहीं रोक पायेंगे। इस पूरे कार्यक्रम को बनाने के लिए यंग जेनरेशन का खास तौर पर खयाल रखा गया है। ताकि यूथ को अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके। तो फिर अब यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म में यूथ के लिए एक और बहार आ गई है।