पटना / गांधी संग्रहालय में रविवार को मासिक पत्रिका ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ के 50वें अंक का लोकार्पण हुआ। 50वें अंक को विशेषांक के रूप में प्रकाशित किया गया है। 16 पन्ने के विशेषांक को रंगीन छापा गया है। इसमें 8 पन्ने बहुरंगी और 8 ब्लैक एंड ह्वाईट हैं। टेबुलाइट साइज के इस अखबार में पहली बार विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया है।
‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ के 50वें अंक के विशेषांक होने के कारण इसका साइज और पन्नों की संख्या बढ़ायी गयी थी। मौके पर संपादक वीरेंद्र यादव ने कहा कि इसके साथ ही यह पत्रिका सरोकार के साथ बाजार में उपस्थित होने का प्रयास करेगी। लेकिन इसके मूल चरित्र में कोई बदलाव नहीं आयेगा। यह पत्रिका चंदा से छपती रहेगी और फ्री में बंटती रहेगी। क्योंकि अभी भी हमें बाजार से ज्यादा सरोकार पर भरोसा है, समाज पर भरोसा है। ‘वीरेंद्र यादव इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट स्टडी’ के साथ मिलकर वीरेंद्र यादव न्यूज विधान सभा चुनाव को लेकर विशेष काम शुरू कर रहा है। हम जो काम करेंगे, उसे सबसे पहले फेसबुक पर अपलोड करेंगे। उसके बाद अपने पाठकों को मेल, वाट्सएप और न्यूज पोर्टल के माध्यम से पहुंचाते रहेंगे। इसमें हम यूट्यूब का सहयोग लेंगे, हालांकि अभी हम यूट्यूब को लेकर बहुत ज्यादा आशान्वित नहीं हैं।
अब तक वीरेंद्र यादव न्यूज के आयोजनों में यादव लोग ज्यादा और गैरयादव कम संख्या में शामिल होते थे। 50वें अंक के लोकार्पण के मौके पर आयोजित ‘संकल्प उत्सव’ में शामिल शुभेच्छुओं में गैरयादव ज्यादा थे, जबकि उसके अनुपात में यादवों की संख्या कम थी। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में जाति को लेकर भी खूब चर्चा हुई। इसमें हमने कहा कि ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ के लिए जाति विषय है, जातिवाद नहीं। जहां टिकट बांटने से लेकर वोट के बदले नोट लेने में भी लोग जाति का ख्याल रखते हैं, उस माहौल में जातिविहीन पत्रकारिता का दावा निराधार है।
लोकार्पण समारोह के मौके पर आयोजित संकल्प और विचार गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी, ऊर्जा विभाग में मुख्य अभियंता अंजनी कुमार, पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता केपी यादव, युवा नेता प्रेमचंद सिंह, रेलवे में वरीय अधिकारी शिवनंदन मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता रामाशीष ठाकुर, बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य चौधरी मायावती, रामेश्वर चौधरी, इंदिरा रमण उपाध्याय, पत्रकार श्रवण कुमार, आईटी कंसल्टेंट दुर्गेश यादव, पत्रकार अक्षय, अंजनी पांडेय, राहुल रंजन, सुभाष यादव, अधिवक्ता उदय प्रताप, उपेंद्र सिंह, उदय कुमार समेत अनेक शुभेच्छुओं ने वीरेंद्र यादव न्यूज के उत्तरोत्तर विकास की कामना की।
वीरेंद्र यादव न्यूज के समन्वय संपादक अमरेंद्र पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वीरेंद्र यादव न्यूज के पाठक उपस्थित थे।