मुंबई / पिछले सोलह सालों से लगातार प्रकाशित एवं लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी "पत्रकारिता कोश " के 16वें अंक का लोकार्पण मंगलवार, 26 जुलाई, को केंद्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, एडनवाला रोड, माटुंगा (पूर्व) में होगा। केंद्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान तथा श्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. पी.जी.पाटील करेंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में श्री कुंदन व्यास (संपादक, जन्मभूमिसमूह), श्री अश्विनी कुमार मिश्र (संपादक, निर्भय पथिक), श्री प्रेम शुक्ल (वरिष्ठ पत्रकार / स्तंभकार),श्री संजय सिंह (कार्यकारी संपादक, जी न्यूज), श्री राघवेंद्र द्विवेदी (कार्यकारी संपादक, हमारा महानगर),श्री अभिजीत राणे (समूह संपादक, म़्ंबई मित्र/वृत्त मित्र), डॉ. एम.एच. अंसारी (संपादक, क़ौमी पैगाम/कौमी तहरीक), श्री सरफराज आरजू (संपादक, रोजनामा हिंदुस्तान) उपस्थित रहेंगे। उसी प्रकार, सम्माननीय अतिथि के रूप में श्री नूरी प्रभाकर (उप महाप्रबंधक, भारत पेट्रोलियमकार्पोरेशन लि.), डॉ. जवाहर कर्नावट (उप महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा), श्री रामगोपाल सागर (सहायकमहाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), श्रीमती वंदना शर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र), श्रीचंद्रशेखर शुक्ला (अध्यक्ष, लोकाधिकार सेवा समिति), डॉ. वैभव देवगिरकर (मेडिकल डायरेक्टर, हिंदू भाअस्पताल), श्री अभिलाष अवस्थी (प्रधान संपादक,दक्षिण मुंबई), श्री सुरेशचंद्र जैन (पूर्व हिंदी अधिकारी,नीटी), श्री विजय पंडित (महासचिव, के.एस.अग्रवाल कॉलेज), डॉ. देवेंद्र शुक्ल (संचालक, ईआईटीमाइंड्स), आदि उपस्थित रहेंगे।
आफताब आलम द्वारा संपादित पत्रकारिता कोश के इस लोकार्पण समारोह का प्रस्ताव केंद्रीय कपासप्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान की वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी सुश्री किरण जोशी रखेंगी। कार्यक्रम कासंचालन डॉ. अनंत श्रीमाली (सहा. निदेशक, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण उप संस्थान) करेंगे। आभार ज्ञापनश्रुति संवाद साहित्य कला अकादमी के अध्यक्ष श्री अरविंद राही करेंगे। इस अवसर पर पत्रकारिता वसाहित्य जगत से जुड़े सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।