नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि सोशल मीडिया ने सरकार को अपनी अहम योजनाओं के बारे में जनता का नजरिया जानने का मौका दिया है। श्री जेटली ने 67वें गणतंत्र दिवस समारोहों के सिलसिले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के न्यू मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सोशल मीडिया प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए यह बात कही। उन्होंने विजेताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये नये विचार देने के लिये बधाई दी।
इस दौरान सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और मंत्रालय के सचिव सुनील अरोड़ा भी मौजूद थे।