अंक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष पर केन्द्रित
भोपाल/ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पूर्व विद्यार्थियों के सम्मेलन के अवसर विश्वविद्यालय के रजत जयंती पर केन्द्रित भोपाल से प्रकाशित शोध पत्रिका ‘समागम’ का दिसम्बर 2016 का अंक जारी किया गया। गरिमामय समारोह में शोध पत्रिका ‘समागम’ का विमोचन वरिष्ठ पत्रकार एवं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री अच्युतानंद मिश्र, कुलपति प्रो. बीके कुठियाला, जनसंचार विभाग के अध्यक्ष श्री संजय द्विवेदी एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ। शोध पत्रिका ‘समागम’ के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार हैं।
उल्लेखनीय है कि शोध पत्रिका ‘समागम’ का दिसम्बर 2016 का अंक माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष पर केन्द्रित है। इस अंक में विश्वविद्यालय के आरंभ से अब तक के सफर का रोचक संकलन किया गया है। कुलपति प्रो. बी.के. कुठियाला से बातचीत के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल दीक्षित ने विश्वविद्यालय के आरंभ की पूरी कहानी का ब्यौरावार विवरण लिखा है। प्रो. श्रीकांत सिंह, श्री संजय दीक्षित, डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. अविनाश वाजपेई, डॉ. संजीव गुप्ता, श्री अमरेन्द्र आर्य एवं श्री अशोक पांडे के लेख हैं जिसमें विश्वविद्यालय से जुड़े विविध प्रसंगों का स्मरण किया गया है।
‘समागम’ के सम्पादक श्री मनोज कुमार ने ‘हस्तक्षेप’ कॉलम में विश्वविद्यालय की यात्रा की समीक्षा करते हुए कुछ सुझाव भी दिए हैं। ‘समागम’ का यह अंक विश्वविद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों के साथ-साथ पत्रकारिता विश्वविद्यालय में रूचि रखने वालों के लिए दस्तावेज है।