नयी दिल्ली/ देश की विभिन्न समाचार एजेंसियों, समाचार पत्रों तथा टेलिविजन चैनलों के 29 पत्रकारों को रविवार को यहां 44वें मातृश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
सम्मनित किये गये पत्रकारों में समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के जितेंद्र कुमार, यूएनआई के अग्रज प्रताप सिंह, पीटीआई के सर्वोत्तम जी महाठा जयपुरियार, भाषा की नमिता सिंह, नव भारत टाइम्स की पूनम गौड़, दैनिक जागरण के संजीव गुप्ता, दैनिक हिन्दुस्तान के सज्जन चौधरी तथा आज तक के रंजीत सिंह शामिल हैं। साथ ही इनमें पंजाब केसरी के कुणाल कश्यप, टाइम्स आफ इंडिया के चीफ कार्टूनिस्ट संदीप अधवारियो, पीटीआई के फोटो पत्रकार दुर्गा प्रसाद मिश्र, एनएनआई के राजीव कुमार रंजन और कैमरामेन राहुल सिंह, दैनिक जागरण के फोटोग्राफर पारस, अमर उजाला के धीरज बैनिवाल, हरि भूमि के विनोद मणि गौतम, हमारा समाज (उर्दू) के मिन्हाज अहमद, इंडिया न्यूज के विडिओ जर्नलिस्ट दिलीप अवस्थी, टोटल टीवी के शूरवीर सिंह, राजस्थान पत्रिका के फोटो पत्रकार शैलेन्द्र पाण्डेय, एमएच-1 टीवी के प्रेम सिंह, इंडिया न्यूज के विष्णु शर्मा तथा धर्म वेबसाइट के अरविन्द कुमार शर्मा, जे एडं के एंड गुलशतान न्यूज के विजय कुमार तोगा, सांध्य महालक्ष्मी भाग्योदय से फिल्म समीक्षक विजय कुमार, शगुफ्ता टीवी टाइम्स के प्रवीण अर्शी और वरिष्ठ लेखक एस एस डोगरा शामिल हैं।
पुरस्कार समिति के संयोजक दिनेश शर्मा ने कहा कि देश को सही दिशा दिखाने में मीडिया की भूमिका आरंभ से ही चुनौतीपूर्ण रही है और उन्हें उम्मीद है कि पुरस्कार से सम्मानित पत्रकार इस दायित्व का निरंतर निर्वहन करेंगे।