द क्विंट के कार्यालय और इसके संस्थापक एवं स्वामी राघव बहल के कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा
नयी दिल्ली/ एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया ने मीडिया समूह के मालिक राघव बहल के कार्यालय और आवास पर आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई पर चिंता जतायी है। गिल्ड ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, “एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया आयकर विभाग द्वारा द क्विंट के कार्यालय और इसके संस्थापक एवं स्वामी राघव बहल के आवास पर तलाशी और सर्वे पर चिंता व्यक्त करता है। गिल्ड का मानना है कि आयकर विभाग का यह कदम मीडिया की स्वतंत्रता को कमजोर करेगा। सरकार को इस तरह के प्रयासों पर रोक लगानी चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने द क्विंट के मालिक राघव बहल के खिलाफ विभिन्न हितग्राहियों से दीर्घावधि के फर्जी कैपिटल गेन प्राप्त करने के मामले में गुरुवार को उनके कार्यालय और आवास पर छापा मारा।