पटियाला हाउस अदालत में पत्रकारों पर हुए हमले का विरोध
मुंबई। मुंबई प्रेस क्लब ने टीवी जर्नलिस्ट एसोसिएसन, बंबई न्यूज़ फोटोग्राफर्स एसोसिएसन और अन्य मीडिया संगठनों के साथ बुधवार को यहाँ एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली के पटियाला हाउस अदालत में पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में पत्रकारों की यह रैली मुंबई प्रेस क्लब से चल कर आज़ाद मैदान गेट तक और फिर वापस क्लब तक निकली, जहां एक विरोध मीटिंग का आयोजन हुआ।
पत्रकारों के हाथों में वकीलों को गिरफ्तार करो, ओ पी शर्मा को गिरफ्तार करो, जैसे नारों वाले बैनर थे।