नाकेबंदी के कारण राज्य में मीडिया संस्थानों को कागज और अन्य सामग्री की कमी का करना पड रहा है सामना
नयी दिल्ली/ मणिपुर के पत्रकारों के संगठन ‘ऑल मणिपुर वर्किंग जर्नलिस्टस् यूनियन’ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और नाकेबंदी के बाद राज्य की स्थिति पर चर्चा की। युनाईटेड नागा कौंसिल द्वारा राज्य की आर्थिक नाकेबंदी के बाद आम जनता को हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए यूनियन के अध्यक्ष वांगखेमचा शामजई के नेतृत्व में पत्रकारों के इस प्रतिनिधिमंडल ने डा. सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा।
पत्रकारों ने राज्य में मीडिया के कामकाज की परिस्थितियों का भी उल्लेख करते हुए इसमें डा. सिंह से हस्तक्षेप की मांग की। नाकेबंदी के कारण राज्य में मीडिया संस्थानों को कागज और अन्य सामग्री की कमी का सामना करना पड रहा है और ईंधन की कमी के कारण समाचारों के संकलन में भी दिक्कतें आ रही है।