दिल्ली सरकार की पहल
नयी दिल्ली । नई दिल्ली में प्रिंट मीडिया के पत्रकारों और कमर्चारियों के वेतन को लेकर गठित जीआर मजीठिया वेज बोर्ड की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए दिल्ली सरकार ने एक निगरानी समिति गठित करने की घोषणा की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वेज बोर्ड क्रियान्वयन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से 17 अप्रैल को मुलाकात के बाद यह घोषणा की गयी।
श्री केजरीवाल ने मजीठिया बोर्ड की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए श्रम विभाग से एक रिपोर्ट भी मांगी है। मुख्यमंत्री ने वेज बोर्ड की अनुशंसाओं की नियमित निगरानी के लिए श्रम विभाग को तत्काल एक निगरानी समिति गठित करने का निर्देश दिया है। श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में श्रम कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है और कर्मचारियों के हितों को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।