पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
अभय आर्यन/ पटना/ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइन्स, पटना के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के फीस वृद्धि पर आवाज़ उठाई। फीस वृद्धि पर आंदोलन कर रहे आईआईएमसी के विद्यार्थियों के प्रति समर्थन जताते हुये विद्यार्थियों ने आज प्रदर्शन किया।
छात्रों ने आंदोलन करते हुए कहा कि शिक्षा सबका अधिकार है। ये अमीरों की कोई जागीर नहीं है। आईआईएमसी की फीस वृद्धि एक अशोभनीय फ़ैसला है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने संस्थान के मनमाने फीस वृद्धि के खिलाफ आवाज़ बुलंद किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने कहा कि फीस को फिर से घटाना होगा, ताकि सभी तबके के छात्र शिक्षा ग्रहण कर सके।
इस प्रदर्शन में जनसंचार विभाग की श्रुति झा, अतिथि चौहान,प्रिया चौरसिया, अंजलि कुमारी, आयुषी कुमारी, वैष्णवी सिन्हा, क्रोनिका सिन्हा, सोनिया कुमारी, अलीशा कुमारी, पूजा कुमारी, निकिता जाहनवी, हिमांशु कुमार, हर्षवर्धन, कनिष्क मिश्रा, विपुल कुमार, प्रवीण जैन, नवीन चौहान, आयुष आनंद, निशांत कुमार, ऋषिकांत शर्मा, अभय आर्यन, शुभम राज, दिग्विजय कुमार मौजूद थे।
इनका मनोबल बढ़ाते हुए विभाग के पूर्व छात्र मनीष कुमार यादव और हेमंत उर्फ बिट्टू कुमार ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।