मुंबई। मुंबई प्रेस क्लब ने इंडियन एक्स्प्रेस के फोटो जर्नलिस्ट प्रशांत नाडकर के साथ कोल्हापुर पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की है। यह घटना कोल्हापुर में कल हुई जहां प्रशांत सोनिया गांधी की रैली को कभर कर रहे थे।
मुंबई प्रेस क्लब ने एक विज्ञप्ति जारी कर सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति जरूरी कदम उठाए जाने और इस घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
----
Mumbai Press Club strongly condemns the shameless incident of manhandling Indian Express photo-journalist Prashant Nadkar by the Kolhapur police. Prashant was covering the Sonia Gandhi rally in Kolapur on Thursday October 09, 2014.
Mumbai Press Club demanded that the police officer's involved in the assault be immediately brought to book, and that all necessary steps be taken to ensure that the safety and security of journalists.
Secretary
Mumbai Press Club
October 10, 2014