भारतीय प्रेस परिषद् के नाम एवं प्रतीक चिह्न के गलत इस्तेमाल के संबंध में
पटना / हाल के दिनों में भारतीय प्रेस परिषद् के समक्ष ऐसे दो मामले संज्ञान में आये हैं, जिसमें यह पाया गया है कि भारतीय प्रेस परिषद् के नाम व प्रतीक चिन्ह का गलत तरीक से इस्तेमाल कर प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। ऐसे दो मामलों के संबंध में गोवा के कोंकण हाऊसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट बोर्ड की ओर से भारतीय प्रेस परिषद् को अवगत कराया गया है। ज्ञातव्य है कि ऐसे कृत्य पूरी तरह से एम्बल्म एण्ड नेम्स (प्रिवेंशन ऑफ इम्प्रोपर यूज) एक्ट, 1950 का उल्लंघन है। इस संबंध में परिषद द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिव/प्रशासक को भेजे गए पत्र की प्रति संदर्भ हेतु संलग्न है।
उपरोक्त मामलों में आलोक में सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी मामले के प्रकाश में आने पर अपने स्तर पर यथासंभव कार्रवाई करें तथा साथ ही साथ भारतीय प्रेस परिषद्, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार व पत्र सूचना कार्यालय, पटना को भी अवगत कराएं।(PIB)