पटना। प्रभात खबर, पटना के स्थानीय संपादक प्रमोद मुकेश ने इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि वे यहाँ से जल्दी ही शुरू होने वाले पत्र दैनिक भास्कर से बतौर संपादक जुड़ चुके हैं।
पटना में भास्कर शुरू किए जाने की ज़ोर शोर से तैयारी चल रही है। कुछ दिन पहले ही सुरेन्द्र किशोर को मीडिया सलाहकार बनाया गया था और उन्हीं की देख रेख में बिहार में दैनिक भास्कर के कई संस्करण शुरू किए जायेंगे।
इस क्रम में अपने पुराने मीडिया मालिकों के यहाँ से पटना के पत्रकारों का त्यागपत्र देने के बारें में अटकलों का बाजार भी गरम है।