साथ ही, सर्टिफिकेट के छात्र अनुराग को “ऑन द स्पॉट” प्रदर्शन के लिए पुरस्कार
पटना। कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स आर्ट्स एण्ड साइंस, पटना में तीन दिवसीय जन विस्तार सेवा स्ट्राइड- 2017 शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को स्ट्राइड में लगाये गये स्टाल के लिए दूसरा स्थान मिला. साथ ही, आज स्ट्राइड के दौरान “ऑन द स्पॉट” बेहतर प्रदर्शन के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सर्टिफिकेट के छात्र अनुराग को पुरस्कार दिया गया.
स्ट्राइड में कॉलेज के दो दर्जन से अधिक विभागों ने अपने स्टाल लगाये थे. यहाँ विद्यार्थियों ने सम्बंधित जानकारी कई मॉडल बना कर प्रस्तुत किये. पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो और वेब पत्रकारिता से जुड़े कई मॉडल प्रदर्शित किये. साथ ही परिचर्चा, लाइव रिपोर्टिंग, एंकरिंग का लाइव प्रदर्शन भी किया.
प्रधानाचार्य प्रो. जैनेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वनस्पति विज्ञान को प्रथम, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को द्वितीय, बीएससी आईटी को तृतीय तथा अर्थशास्त्र और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी विभाग को संयुक्त रूप से चौथा पुरस्कार प्रदान किया गया।