पटना। इंडियन एसोसिएशन आफ टीचर्स एजुकेशन के बिहार इकाई के अध्यक्ष और पत्रकार-शि क्षाविद् डा.संजीव को वर्ष 2012 के ‘शिक्षा रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया जायेगा। डा. संजीव को यह सम्मान 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयेाजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया जायेगा।
इंडिया इंटरनेषनल फ्रैंडशिप सोसाइटी की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार को पाने वाले डा. संजीव बिहार के पहले शिक्षाशास्त्री हैं। डा. संजीव अभी डा.जी.बी.टीचर्स ट्रेनिंग कालेज दरभंगा के प्रायार्च हैं साथ ही एजुकेशनल साइंस रिभ्यू पत्रिका के संपादक भी हैं।