लोक नायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना का होगा आयोजन
पटना। बिहार में पत्रकारों पर हो रहे प्रताडना के खिलाफ दिनांक 29 दिसम्बर 2013 को 10 बजे दिन से पटना के गांधी मैदान से दक्षिण लोक नायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना का आयोजन तय है।
पत्रकार और वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ बिहार के देबाशीष बोस ने बताया कि पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी तथा राजनीतिक कार्यकर्ता धरना कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं। सरकार और प्रशासन से जूडे कई लोग इस धरना और विरोध मार्च को स्थगित रखने का अनुरोध कर रहे हैं तथा भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सबों से अनुरोध किया है कि किसी भी हालत में धरना तथा विरोध मार्च आयोजित होके रहेगा और तय क्रार्यक्रमानुसार सब इसमें शामिल होने की कृपा करें।