कोलकाता। आगामी लोकसभा चुनावो के कवरेज के लिए पश्चिम बंगला में चुनाव आयोग पहली बार पत्रकारों को प्रशिक्षण देगा।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार, चार मार्च को कोलकाता में शिशिर मंच पर पत्रकारो के चुनावी कवरेज के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्य के मान्यता प्राप्त दो सौ से अधिक पत्रकारो के भाग लेने की संभावना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव से जुडी सभी प्रक्रियाओ तथा मीडिया से जुडी विभिन्न नीतियो के बारे में बताया जाएगा।