कंप्यूटर हैकर नहीं कर पायेँगे दुरूपयोग
सैन फ्रांसिस्को। बारह महीने से निष्क्रिय ईमेल आईडी को याहू नये लोगो को जारी करेगा। इस संबंध में आशंकाओं के मद्देनजर इंटरनेट कपंनी याहू ने अपने उपभोक्ताओ को आशान्वित किया है कि जिन निष्क्रिय ईमेल आईडी को वह नये उपभोक्ताओ के लिये जारी करने जा रही है, उनका दुरूपयोग कंप्यूटर हैकर नहीं कर पायेँगे।
याहू का मानना है कि एक वर्ष से निष्क्रिय ईमेल खातो को नये उपभोक्ताओ के लिये जारी करने के उसके निर्णय से उसकी वेब सेवाओ की लोकप्रियता बढेगी हालांकि आलोचको का कहना है कि इससे हैकिंग का खतरा बहुत अधिक बढ जायेगा क्योकि कई बार हम अपने ईमेल आईडी से फेसबुक तथा जीमेल खातो को भी रजिस्टर करते है। हैकर द्वारा याहू का ईमेल आईडी हासिल करने से वह आसानी से फेसबुक तथा जीमेल खातो का पासवर्ड रिकवर कर इनमे भी सेध लगा सकेगा। इसे आईडेटिटी थेफट के नाम से जाना जाता है।