नागपुर/ नागपुर की मीडिया मंडी की मजबूती में भूमिका निभाने जल्द ही एक और पाक्षिक पत्र शुमार होने वाला है। नागपुर से प्रकाशित होकर देश भर में वितरण की योजना के साथ कैरियर एवेन्यू धमक के साथ प्रकाशित होने की पूरी तैयारी में है। पत्रिका के प्रबंधन से जुडे डा. सुरजीत कु सिंह ने संभावना जताई कि इसे जनवरी, 2013 में लांच कर दिया जाएगा।
करीब 24 से 32 पेज के इस पाक्षिक में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सामयिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के कैरियर की सही राह दिखाने वाली जानकारी दी जाएगी। डा. सुरजीत ने बताया कि आजकल बाजार में कैरियर बेस्ड ढेरो पत्रिकाओं की भरमार हैं। इनमें से कई पत्रिकाएं अच्छी सामग्री दे रही है। लेकिन ऐसी पत्रिकाओं के मूल्य इन दिनों आसमान पर हैं। कई बार आम युवा महंगी पत्रिकाओं को खरीदने से वंचित रह जाता है। बेरोजगार युवाओं की जरूरत और उसकी जेब को ध्यान में रखते हुए कैरियर एवेन्य काफी सस्ता होगा तथा यह बाजार में उपलब्ध होने वाले अन्य सभी कैरियर बेस्ड पत्र-पत्रिकाओं की तुलना में सस्ता होगा।
करीब 24 से 32 पेज के इस पाक्षिक में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सामयिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों के कैरियर की सही राह दिखाने वाली जानकारी दी जाएगी। डा. सुरजीत ने बताया कि आजकल बाजार में कैरियर बेस्ड ढेरो पत्रिकाओं की भरमार हैं। इनमें से कई पत्रिकाएं अच्छी सामग्री दे रही है। लेकिन ऐसी पत्रिकाओं के मूल्य इन दिनों आसमान पर हैं। कई बार आम युवा महंगी पत्रिकाओं को खरीदने से वंचित रह जाता है। बेरोजगार युवाओं की जरूरत और उसकी जेब को ध्यान में रखते हुए कैरियर एवेन्य काफी सस्ता होगा तथा यह बाजार में उपलब्ध होने वाले अन्य सभी कैरियर बेस्ड पत्र-पत्रिकाओं की तुलना में सस्ता होगा।
फिलहाल पत्रिका के लिए विभिन्न शहरों से सहयोगी जोड़े जा रहे हैं। इच्छुक career.avenue@india.com ई-मेल कर सकते हैं।