इस्तांबुल/ तुर्की के पत्रकार परेशान हैं। सरकार ने 47 के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। तुर्की के अधिकारियों ने अमेरिका स्थित धर्म प्रचारक मुल्ला फतुल्लाह गुलेन के समर्थकों के विरूद्ध अपना अभियान तेज करते हुए 47 और पत्रकारों की नजरबंदी का वारंट जारी किया। तुर्की की सरकार का आरोप है कि 15 तथा 16 जुलाई को सेना के एक गुट के सरकार का तख्ता पलटने के प्रयास में मुल्ला गुलेन का हाथ था।
जिन पत्रकारों की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है वह मुल्ला गुलेन से संबद्ध 'जमान समाचार पत्र' में काम करते थे। सरकार इस समाचार पत्र को पहले ही अपने नियंत्रण में ले चुकी है। नजरबंद किये गये पत्रकारों में इस समाचार पत्र के कार्यालय के पत्रकारों तथा स्तंभ लेखकों के अलावा कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभियोजकों की दिलचस्पी इस बात में नहीं है कि इन पत्रकारों ने आलेखों में क्या लिखा या क्या नहीं लिखा। अभियोजक मुल्ला गुलेन से उनके संबंधों के बारे में जानना चाहते हैं।
मीडियामोरचा के लिए ब्यूरो प्रमुख साकिब ज़िया की रिपोर्ट।