नयी दिल्ली/ इंडियन न्यूज़ पेपर सोसाइटी ने तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की आलोचना करने पर नक्कीरन पत्रिका के संपादक आर आर गोपाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
आईएनएस के महासचिव की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईएनएस के अध्यक्ष जयंत मैमन मैथ्यू ने अख़बार जगत की ओर से श्री नक्कीरन की गिरफ्तारी की कड़ी भर्त्सना की है और इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी का उल्लंघन बताया है। साथ ही कहा गया है कि तमिलनाडु के राज्यपाल कार्यालय के खिलाफ लेख लिखने के आरोप में भारतीय दंड संहिता धारा 124 के तहत श्री नक्कीरन की गिरफ्तारी अवांछित है और यह कानून का दुरुपयोग है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को प्रेस की आज़ादी का सम्मान करना चाहिए।
विज्ञप्ति में श्री कोविंद से इस मामले में हस्तक्षेप करके श्री गोपाल के खिलाफ मामला वापस लेने की मांग की गयी है।