डॉ. तारिक फातमी की सेवानिवृत्ति के बाद लिया प्रभार
पटना/ कॉलेज आफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के नये समन्वयक डॉ अफरोज़ अशर्फी होंगे। उन्होंने 31 जनवरी को निवर्तमान समन्वयक डॉ तारिक़ फातमी से पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के समन्वयक का पदभार ग्रहण किया।
डॉ अफरोज़ अशरफी महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग में एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर हैं।
मौके पर उर्दू के विभागाध्यक्ष डॉ अकबर अली और कामर्स के वरिष्ठ शिक्षक डॉ के बी पद्मदेव व विभाग के अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे। निवर्तमान समन्वयक डॉ तारिक़ फातमी ने आशा व्यक्त की कि डॉ अशर्फी के कुशल नेतृत्व में पत्रकारिता विभाग सफलता के शिखर पर पहुंच एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।