नई दिल्ली । दलितों का हो अपना मीडिया को लेकर सवाल उठते रहते हैं। कोशिश भी हो रही है। इसी कड़ी में नई दिल्ली से जल्द ही एक चैनल शुरू होने जा रहा है । इस दिशा में आगे आ कर पहल की है है पत्रकार जे के मौर्य ने। जे के मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा है...साथियों जय भीम, जिन भाई-बहनों की ये शिकायत या सलाह थी कि हमारा अपना मीडिया नहीं है, हमें अपना मीडिया खड़ा करना चाहिए, उनके लिए एक खुशखबरी है कि हम दिल्ली में अपना मीडिया हॉउस खोलने के तैयारी कर रहे हैं।
जे के मौर्य कहते हैं , यह एक 24x7 नेशनल न्यूज़ चैनल (हिंदी + इंग्लिश) होगा। अगर आप चाहते हैं आप हमारे साथ काम करना, तो आपका स्वागत हैं और जिन हमारे लोगो को चाहत हैं कि वो भी किसी टीवी चैनल काम करें उनकी कामना जल्द ही पूरी होगी।
अपना बायोडाटा यहाँ पर भेज सकते हैं - vijaybauddha@gmail.com
जे के मौर्य 9911268277