साऊथ एशियन वुमन इन मीडिया, बिहार चैप्टर का आयोजन
पटना/ घरेलू हिंसा रोकने में मीडिया और महिला पत्रकारों की क्या भूमिका है इस पर चर्चा के लिए साऊथ एशियन वुमन इन मीडिया (SAWM) महिला पत्रकारों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन 15 जुलाई को पटना में कर रहा है. घरेलू हिंसा, सामाजिक मान्यताएं और मीडिया की भूमिका पर बातचीत करने के लिए देशभर की महिला पत्रकार इसमें हिस्सा लेंगी.
SAWM की प्रेसिडेंट निवेदिता झा ने बताया कि सुबह 10 बजे से होटल पाटलिपुत्र में आयोजित इस वर्कशॉप में महिला पत्रकारों के साथ इस बात पर चर्चा की जाएगी कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने में वे किस तरह अपनी भूमिका अदा करें. वे कहती हैं कि वैसे महिला पत्रकार अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा भी रही हैं लेकिन इस पर और बड़े पैमाने पर काम करने की जरुरत है. ताकि मीडिया के जरिए लोगों को घरेलू हिंसा रोकने के लिए संवेदनशील बनाया जा सके. वे कहती हैं मीडिया समाज में परिवर्तन का साधन बना है और निश्चित तौर पर आगे भी इसकी भूमिका अहम रहने वाली है. अब जबकि बड़े पैमाने पर महिलाएं मीडिया में काम कर रही हैं तो इस चुनौती को हमें स्वीकार करना ही होगा.