"कर्मवीर" के प्रकाशन और भीमराव अम्बेडकर की पत्रकारिता के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं
भोपाल/ मूर्धन्य कवि एवं प्रखर सेनानी पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की पत्रिका "कर्मवीर" के प्रकाशन के 100 वर्ष जनवरी- 2020 में पूरा हो रहा है. इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की पत्रकारिता के 100 वर्ष पूर्ण हो रहा है. हमारे समय के इस महत्वपूर्ण समय को भोपाल से प्रकशित रिसर्च जर्नल "समागम" एक दस्तावेज के रूप में तैयार कर रहा है. इस आशय की जानकारी सम्पादक मनोज कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि 19 वर्षो से निरंतर प्रकाशित रिसर्च जर्नल "समागम" का दिसम्बर अंक भारतीय सिनेमा के महान संगीतकार नौशाद पर केंद्रित है. इस साल नौशाद के जन्म की शताब्दी वर्ष है. इसके अलावा गाँधी के 150वें जन्म वर्ष पर विशेष अंक का प्रकाशन किया जा चुका है. ख़ास बात यह है कि रिसर्च जर्नल "समागम" ने इस अवसर पर बापू के साथ बा का भी स्मरण किया है.
रिसर्च जर्नल "समागम" के सम्पादक मनोज कुमार ने बताया कि फरवरी 2020 मे "समागम" अपने प्रकाशन के 20वें वर्ष प्रवेश कर रही है.