मेरठ। जल्द ही देश में आकाशवाणी के एक सौ नये केन्द्र खोले जाएंगे। मेरठ में आज सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आकाशवाणी केन्द्र में दस किलोवाट एफ एम ट्रांसमीटर की आधारशिला रखने के बाद कहा कि आकाशवाणी हमेशा से स्वस्थ मनोरंजन और सही समाचार का स्रोत रहा है।
उन्होंने कहा कि यह देश का एकमात्र इलेक्ट्रोनिक मीडिया है जिसकी पहुंच देश के लगभग 98 प्रतिशत लोगों तक है।