विषय है -एस.पी. सिंह के बाद टेलीविजन (मुंबई चैप्टर)
मुंबई। आधुनिक भारतीय पत्रकारिता के महानायक और हिंदी न्यूज़ चैनल 'आजतक' के संस्थापक संपादक सुरेंद्र प्रताप सिंह यानि एस. पी. सिंह को याद करते हुए मीडिया खबर.कॉम और सेंटर फॉर सिविल इनीशियेटिव मुंबई में एक मीडिया सेमिनार का आयोजन कर रहा है.
सेमिनार का विषय है "एस.पी. सिंह के बाद टेलीविजन (मुंबई चैप्टर) "। सेमिनार में दो सत्र होंगे।
पहला सत्र है- फिल्म पत्रकारिता या पीआर पत्रकारिता और
दूसरा- इंटरटेनमेंट और इन्फोटेनमेंट के बीच
खबरें
सेमिनार दोपहर कल, शनिवार, 25 अगस्त, 2012 को 1.30 से शुरू होगा। स्थान है- प्रेस क्लब मुंबई, ग्लास हाउस, आजाद मैदान, महापालिका मार्ग, मुंबई – 400001
इसका संचालन कवि कुमार करेंगे। मुख्य वक्ता होंगे- विश्वनाथ सचदेव (वरिष्ठ पत्रकार), आलोक जोशी (सीएनबीसी आवाज़), अजय एन झा (वरिष्ठ पत्रकार), नीता कोल्हटकर (प्रिंट और टेलीविजन पत्रकार), अजय ब्रह्मात्मज (दैनिक जागरण), पंकज शुक्ला (टीवी 9), पराग छापेकर (IBN-7), विजय वशिष्ठ (एनडीटीवी), श्री सिद्धार्थ हुसैन (आज तक ), इकबाल परवेज़ (एनडीटीवी).
मीडिया खबर.कॉम के पुष्कर के अनुसार इस्भ सादर आमंत्रित हैं। उनसे संपर्क 9833477260 पर किया जा सकता है।
.