तीन शोधार्थी एमजीसीयूबी के मीडिया अध्ययन विभाग के
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी (मगांकेविवि) के मीडिया अध्ययन विभाग के सर्वाधिक तीन शोधार्थियों सहित प्रबन्ध विज्ञान, राजनीति विज्ञान और पुस्तकालय विज्ञान विभाग के कुल सात शोधार्थियों ने एक बार फिर से शोध व गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा पी- एच. डी. शोधार्थियों को दी जाने वाली डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए घोषित परिणामों में अखिल भारतीय स्तर पर चयनित 15 शोधार्थियों में से तीन शोधार्थी एमजीसीयूबी के मीडिया अध्ययन विभाग के शोधार्थी है।
आई. सी. सी. एस. आर. द्वारा चयनित शोधार्थियों में विभाग के रजनीश कुमार त्रिपाठी जो सहायक आचार्य डॉ सुनील दीपक घोड़के के निर्देशन में 'अनुच्छेद 370 मुक्त कश्मीर: राष्ट्रीय प्रिंट मीडिया की भूमिका एवं प्रभाव का अध्ययन' (दैनिक जागरण व अमर उजाला समाचार पत्रों के विशेष संदर्भ में ) विषय पर शोध कार्य कर रहे है। वही शोभित सुमन और सौविक आचार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा के निर्देशन में शोधरत है। शोभित सुमन का शोध विषय 'अटल बिहारी वाजपेयी की पत्रकारिता में राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक चेतना का अध्ययन' है और सौविक 'रोल ऑफ न्यू मीडिया इन एजुकेशनल डेवलपमेंट इन द ट्राइबल एरियाज ऑफ द टी एस्टेटस ऑफ दार्जलिंग ' विषय पर शोध कार्य कर रहे है। प्रबंध विज्ञान विभाग के रोहित गुप्ता और सुप्रिया सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग से गौरव पंवार , तथा पुस्तकालय विज्ञान विभाग की दीपिका कुमारी फेलोशिप के लिए चयनित हुए है।
अखिल भारतीय स्तर पर इस फेलोशिप में मीडिया अध्ययन विषय में सर्वाधिक चयन मीडिया अध्ययन केंद्र के शीधार्थियों के ही हुए है। इस चयन में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग ने देश के शीर्षस्थ संस्थानों को पीछे छोड़ अपनी शोध गुणवत्ता को साबित किया है।
शोधार्थियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने सभी सातों शोधार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। विश्वविद्यालय अनवरत विभिन्न अकादमिक गतिविधियों में अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता से कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आईसीएसएसआर की फेलोशिप के लिए विश्वविद्यालय से 7 शोधार्थियों का चयन यह सिद्ध करता है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक और शोधार्थी शोधकार्य को लेकर गंभीर है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा, प्रबंध संकाय के प्रो. पवनेश कुमार, राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार एवं पुस्तकालय विज्ञान के प्रो. रंजीत चौधरी को शुभकामनाएं दी। साथ ही फेलोशिप के लिए चयनित शोधार्थियों के शोध निर्देशकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
विश्वविद्यालय से फेलोशिप के लिए सर्वाधिक चयनित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की उपलब्धियां निश्चित ही अन्य शोधार्थियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। साथ ही प्रो. राजीव कुमार, प्रो. पवनेश कुमार और प्रो. रंजीत चौधरी के साथ मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ साकेत रमन और डॉ उमा यादव, सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारीगण व विभाग के शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने भी चयनित शोधार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।