जनहित भारतीय पत्रकार एसोसिएशन
लखनऊ। जनहित भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरान असद ने वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रशीद को एसोसिएशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अब्दुल रशीद पत्रकारिता के क्षेत्र में विगत पन्द्रह साल से कार्य कर रहे हैं। उनकी लगन व कड़ी मेहनत को देखते हुए उन्हे इस पद से नवाजा गया है।
अब्दुल रशीद ने राष्ट्रीय उपध्यक्ष बनने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरान असद को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके शोषण के विरूद्ध ठोस प्रयास को वचनबद्ध है। हमारे संगठन के साथ जुड़ने वाले किसी भी पत्रकार का यदि किसी भी तरीके से कोई शोषण किया जाता है जो पत्रकारिता के उद्देष्यों को प्रभावित करता है तो हम हर स्तर पर उसके साथ इस अन्याय के विरूद्ध खडे रहेंगे। हम सदैव पत्रकारों के हितों के लिए लड़ते रहेंगे तथा पत्रकारों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास करेंगे।
अब्दुल रशीद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर एम. अफसर खां सागर, महेन्द्र प्रजापति, अनिल सिंह, चेतन मालवीय, नासिर जफर, नरेश शर्मा, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, संतोष यादव, आनन्द गुप्ता, मनमोहन तिवारी, नित्यानंद सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, शोएब खां, कृपानन्द यादव, मुन्ना पाण्डेय, अरविन्द सेठ, अरूण चन्द्रवंशी, पंकज शुक्ला, शरद निगम, मुन्नालाल, अखिलेश मिश्रा, अरविन्द त्रिपाठी, किशन पाण्डेय, अजय जौहरी, अनुप श्रीवास्तव, इंतिखाब आलम, शुनील मिश्रा, भानू प्रताप सहित कई अन्य पत्रकारों ने बधाई दी है।