रायपुर/ खुद को देश का सबसे तेज समाचार पत्र होने का दावा करने वाला दैनिक भास्कर पुरानी व प्रकाशित खबर फ्रंट पेज पर छाप रहा है। ताजा मामला दैनिक भास्कर के रायपुर संस्करण के फ्रंट पेज पर 20 अगस्त, 2015 को प्रकाशित समाचार शीर्षक -एसीबी की छापेमारी के खिलाफ आईएएस एसोसिएशन का मोर्चा है। यही समाचार दैनिक भास्कर में प्रकाशित होने से एक दिन पूर्व 19 अगस्त, 2015 को हरिभूमि के फ्रंट पेज पर -आईएएस अफसरों ने दी सीएम के दर पर दस्तक शीर्षक से प्रकाशित हो चुका था। समाचार में दैनिक भास्कर ने भी खबर का वहीं एंगल लिया है जो हरिभूमि में प्रकाशित हो चुकी है। कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन पर नक्सलियों से सांठगांठ के कांग्रेस विधायकों के आरोपों का मुद्दा तथा आईएएस अफसर पर जनप्रतिनिधियों के नामजद आरोपों का जो मुद्दा हरिभूमि ने एक दिन पहले प्रकाशित किया है, वहीं विषय दैनिक भास्कर ने भी लिया है।
नंबर वन बनने की दौड़ में दैनिक भास्कर पाठकों को बासी व कई दिन पुरानी खबर ताजा बना कर परोसने से परहेज नहीं कर रहा है। यह पहली बार नहीं कि दैनिक भास्कर ने हरिभूमि में प्रकाशित समाचार को रिराइट कर प्रकाशित किया है। पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है।
रायपुर से मेल से भेजी गई एक रिपोर्ट