पटना (बीवाईएन)। वरिष्ठ पत्रकार और खुसरूपुर निवासी संजय वर्मा के साथ स्थानीय थाना प्रभारी और सीओ द्वारा किया गया दुर्व्यवहार तुल पकड़ने लगा है। संजय वर्मा सत्ता के गलियारे में मजबूत पहुंच रखते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छठ को लेकर 22 अक्टूबर को खुसरूपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी थी। इसमें संजय वर्मा भी आमंत्रित थे। बैठक में अतिक्रमण के कारण आमलोगों और व्रतियों को होने वाली परेशानी के मामले को संजय वर्मा ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार और सीओ रामविनय शर्मा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और मीटिंग से निकल जाने का निर्देश भी दिया। इसके बाद मामला शांति समिति की बैठक से निकलकर चौराहे पर पहुंच गयी।
इस बीच संजय वर्मा ने एजीडी और एसएसपी पटना को मामले की लिखित शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। हालांकि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संजय वर्मा ने कहा कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री और डीजीपी तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब पुलिस पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर सकती है तो आमलोगों की हिफाजत कौन करेगा।