राज्यसभा के सभापति ने सदन में कहा कि मीडिया का ध्यान सनसनीखेज हैडलाइनों पर
नयी दिल्ली/ राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के बयान से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार को मीडिया में पर्याप्त जगह न दिये जाने पर आज चिंता व्यक्त की और उम्मीद जतायी कि भविष्य में मीडिया महत्वपूर्ण विषयों को उचित कवरेज देगा।
श्री नायडू ने शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा कि डा. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के बारे में सदन में गुरूवार को महत्वपूर्ण बयान दिया था। उन्होंने इस बारे में नेता विपक्ष के साथ सलाह भी की थी और अन्य सदस्यों ने भी इस बारे में सुझाव दिये थे। सभापति ने कहा कि मीडिया ने देश के लोगों के स्वास्थ्य से जुडे इस महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान केन्द्रीत नहीं किया और इसे पर्याप्त कवरेज नहीं मिली। मीडिया का ध्यान सनसनीखेज हैडलाइनों पर होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि भविष्य में मीडिया इस पर ध्यान देगा और महत्वपूर्ण विषयों को कवरेज देगा।