“सैयद अमीर अली मीर पुरुस्कार- 2013” मुम्बई की साहित्यकार, ग़ज़लकारा श्रीमती देवी नागरानी को दिया गया।
मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा आयोजित हिन्दी सेवी सम्मान समारोह में मंत्री संचालक कैलाशचन्द्र पंत की हाज़िरी में देश भर के विद्वानों, सहियाकारों एवं संपादकों की उपस्थिती में सम्माननीय राज्यपाल श्री रामनरेश यादव जी के कर कमलों से सुश्री देवी नागरानी को साहित्यक योगदान के लिए “सैयद अमीर अली मीर पुरुस्कार-2013” सम्मान प्रदान किया।