रोहतास / रोहतास के वरिष्ठ पत्रकार और वर्तमान में सोनमाटी के संपादक कृष्ण किसलय का आज शाम डेहरी में उनके आवास पर निधन हो गया । वे कई अखबारों में उप संपादक रह चुके थे और सेवा निवृत होने के बाद डेहरी में रह रहे थे और अपने पुराने साप्ताहिक सोनमाटी का पुनः प्रकाशन कर रहे थे। साथ ही सोनमाटी डॉट कॉम से ई पेपर भी चला रहे थे ।
इधर कुछ समय से वे अस्वस्थ थे और आज शाम जिंदगी का जंग हार गए ।