नयी दिल्ली/ देश की प्रमुख समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया (यूएनआई) के पूर्व संपादक श्री नीरज वाजपेयी का गाजियाबाद के वैशाली स्थित आवास पर आज तड़के हृदयाघात से निधन हो गया।
श्री वाजपेयी ने यूएनआई में अपना कैरियर कानपुर ब्यूरो से शुरू किया था। उन्हें वर्ष 1993 में मुख्यालय स्थानांतरित किया गया जिसके बाद उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवायें दी। वर्ष 2016 में श्री वाजपेयी को यूएनआई का संपादक नियुक्त किया गया और साथ ही प्रधान संपादक के दायित्वों के निर्वहन की भी जिम्मेदारी दी गयी।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने श्री वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि उन्हें राजनीति और संसदीय रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव था। उन्हें उनके विनम्र स्वभाव तथा दूसरों की मदद करने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जायेगा।
उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्री है। वह 64 वर्ष के थे। श्री वाजपेयी की पुत्री के विदेश से लौटने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।