लखीमपुर / लखीमपुर में अंधाधुंध भाग रही गाड़ियों ने केवल किसानों को ही नहीं कुचला है, एक पत्रकार भी शहीद हुए हैं।
लखीमपुर घटना के दौरान निघासन के पत्रकार रमन कश्यप हुये थे लापता। रात में पत्रकार का शव अस्प्ताल में मिला। वे साधना न्यूज चैनल के पत्रकार थे। घटना स्थल के विजुअल्स ले रहे थे तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी औऱ वे सड़क किनारे खाई में गिर गए।
रमन कश्यप की दो छोटी बच्चियां है। एक तो दुधमुंही गोदी में है।
स्थानीय पत्रकार संगठनों में इससे आक्रोश है।
*मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और पचास लाख का दिया जाये मुआवजा!*
*परिजनों ने की हत्या मे शामिल लोगों पर कार्यवाही की मांग*
*प्रेस जनलिस्ट आफ इंडिया के वरिष्ठ पदाधिकारी धीरज गुप्ता व शिशिर शुक्ला सहित सैकड़ों पत्रकारों ने शोक जताते हुए सरकार से मुआवजा देने की अपील।
इस मामले में देश भर के पत्रकारों से अपील है कि रमेश कश्यप की पत्नी को सहयोग करें।
सूचना Pankaj Chaturvedi की फेसबुक वाल से