लखनऊ/ वरिष्ठ पत्रकार राजीव मित्तल नहीं रहे। रात डेढ़ बजे उनका निधन लखनऊ में हो गया। अंतिम यात्रा आज सुबह उनके लखनऊ स्थित निज निवास (17, गुरुद्वारा रोड, लखनऊ) से हुई। राजीव मित्तल जी पत्रकारिता में 35 वर्ष से अधिक समय तक सक्रिय रहे।
उन्होंने हिंदुस्तान, नई दुनिया, सहारा, जनसत्ता, दैनिक जागरण, अमर उजाला, बीआई टीवी, कल्पतरु आदि अखबारों-संस्थानों में काम किया। वे 15 वर्षों से अधिक समय तक सम्पादक रहे।