आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जून
भारतीय सूचना सेवा में पत्रकारों के 72 पदों के लिए वैकेंसी आई है. सूचना-प्रसारण मंत्रालय के अधीन भारतीय सूचना सेवा में पत्रकारों की भर्ती के लिए विज्ञापन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से निकाला गया है. यह वैकेंसी ग्रुप ‘बी’ के सीनियर ग्रेड की 72 पोस्ट के लिए है. ये पद मंत्रालय के देशभर में फैले विभिन्न मीडिया इकाइयों के लिए हैं.
स्नातक होने और जर्नलिज्म / मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा रखने के साथ साथ जिस भी भाषा के लिए आवेदन करें, उसका अध्ययन 10वीं कक्षा तक होना चाहिए. सरकारी विभाग में जन संपर्क, स्वायत्त संगठन, समाचार एजेंसी, RNI में प्रतिबद्ध अखबार में दो साल का पत्रकारिता में अनुभव होना जरूरी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जून, 2017 है. ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है. अन्य सभी डिटेल के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें....
http://upsc.gov.in/sites/default/files/Advt_11_17_Emp_ORA_Engl.pdf