मथुरा/ ‘‘विषबाण’’ साप्ताहिक समाचार पत्र अपने चार वर्ष पूर्ण कर 5वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस अवसर पर 30 दिसम्बर 2016 शुक्रवार को अपराहन् 3.30 बजे से चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मन्दिर दीनदयाल नगर (डैम्पियर नगर) मथुरा के सभागार हॉल में आयोजित किया गया है।
इसमें प्रमुख राष्ट्रीय पत्रकार, साहित्यकार, वरिष्ठ कवि, समाज सेवी, कलाकारों, प्रशासनिक अधिकारियों आदि को आमंत्रित किया गया है। विषबाण’ मीडिया ग्रुप, के सम्पादक मफतलाल अग्रवाल ने कहा कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह, नववर्ष 2017 का अभिनन्दन कार्यक्रम भी रखा गया है। इस समारोह में आपका आगमन हमारा सौभाग्य होगा। अतः आप से विनम्र अनुरोध है कि समय पर उपस्थित होकर ‘‘विषबाण’’ परिवार को अपना शुभ आर्शीवाद अवश्य प्रदान करें।