पटना/ सीड द्वारा पटना में ‘क्लीन एयर बिहार ’ पर एक नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 07 फ़रवरी को किया जा रहा है। कार्यक्रम गाँधी मैदान के पास स्थित होटल मौर्य के कौटिल्य हॉल में सुबह १० बजे से शुरू होगा.
कांफ्रेंस में भारत के विभिन्न हिस्सों से आए प्रख्यात पर्यावरणविदों के बीच एक विस्तृत चर्चा को प्रोत्साहित कर पटना के लिए एक क्लीन एयर एक्शन प्लान का निर्माण किया जायेगा, ताकि वायु प्रदूषण से लड़ने में आनेवाली चुनौतियों का समाधान किया जा सके तथा उचित सुविधाओ की तलाश की जा सके । इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य है इस अभियान से जुड़े सभी हित धारकों के बीच संवाद को प्रोत्साहित कर शहर में बढ़ रहे वायु प्रदूषण से सम्बंधित सभी चुनौतियों का सामना कर प्रदूषण के बढ़तेस्तर को कम करनेके लिए प्रभावी तरीकों को बढ़ावा देना।