भोजपुर में खड़े कंटेनर से टकराई कार
आरा/ बिहार में भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में घने कुहासे के कारण आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर खड़े कंटेनर से एक कार के टकरा जाने पत्रकार समेत दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि कल देर रात कार पर सवार दो लोग जा रहे थे तभी कुहासा के कारण आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के समीप तीन दिनों से खराब पड़े कंटेनर से कार टकरा गयी। इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव निवासी कुणाल सिंह (30) और धमनिया गांव निवासी गौरीशंकर शुक्ल (32) के रूप में की गयी है। कुणाल सिंह हिंदी दैनिक के स्थानीय प्रतिनिधि थे।