AMJSWA द्वारा शुरुआत मध्य प्रदेश और गुजरात मे प्रदेश वासियों की समस्या को लेकर 25 जून से
कोलकाता/ वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. अशोक जी लुनिया द्वारा मीडिया और समाज के लिए स्थापित किया गया ब्रिज “आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक अशोक जैन लुनिया ने पत्राचार के माध्यम से मध्य प्रदेश एवं गुजरात कार्यकारणी को एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आप अपने प्रदेश के समस्त आम जनता की समस्या आमंत्रित कर उनका समाधान करने में सरकार का सहयोग करे ताकि आमजन की समस्या का शीघ्रता शीघ्र समाधान हो सके और हमारे प्रदेशों की सरकार को भी सहयोग हो सके। इस लिए प्रदेश स्तर पर जनसुनवाई के लिए ईमेल आईडी बनाकर एवं मुख्य तौर से 5 सदस्यों के व्हाट्सएप न. निर्धारित कर ईमेल ओर व्हाट्स एप पर जनसुनवाई कार्यक्रम को 25 जून 2017 से प्रारंभ किया जाये। जिसपर मध्य प्रदेश अध्यक्ष भरतेश जैन एवं महासचिव मनीष कुमट सहित गुजरात महासचिव नरेश चौहान द्वारा तुरंत प्रभाव से उक्त कार्य को मूर्त रूप देने की तैयारियां प्रारम्भ कर दिया गया है।
आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन का व्हाट्सएप न. – 8109913008